Uncategorized
भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने जिला अस्पताल पहुंच पीड़िता के परिवार से की मुलाकात
अच्छे ईलाज हेतु रायपुर रिफर करवाया
धमतरी के समाचार पत्र में प्रकाशित खबर चार साल की नाबालिग से हैवानियत व डाक्टरों द्वारा ईलाज में कोताही प्रमुखता से प्रकाशित हुआ था जिसका संज्ञान लेते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने जिला अस्पताल पहुंचकर बच्ची एवं उनके परिवार से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। मौके पर उन्होंने जिला अस्पताल के डाक्टरों से बातचीत कर बच्ची की स्थिर स्थिति को देखते हुए उसे रायपुर रिफर करने को कहा जहां विशेषज्ञ डाक्टरों व्दारा मासूम का ईलाज हो सके। इस अवसर पर श्री रोहरा ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से दूरभाष पर चर्चा कर संबंधित विषय की जानकारी दी। स्वास्थय मंत्री ने भी उन्हें बच्ची की समुचित ईलाज का भरोसा दिया और अच्छे इलाज के लिए बच्ची को रायपुर के बड़े अस्पताल में इलाज के लिए स्थानांतरित कराया गया।