सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल
प्रदेश सहित जिले में हो रहा योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन
डबल इंजन की सरकार में विकास की रफ्तार भी डबल
विधायक कुरूद श्री अजय चंद्राकर ने ली प्रेस वार्ता
धमतरी 14 दिसंबर 2024/ प्रदेश में श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार जनता को दोहरा लाभ मिल रहा है| साय सरकार में गुणवत्ता, जवाबदेही और पारदर्शिता के तीन कार्यस्तम्भ के जरिए लोगों तक सुशासन का संदेश जा रहा है|विधायक कुरूद श्री अजय चंद्राकर ने आज सुशासन के एक वर्ष के तहत प्रेस वार्ता लेते हुए उक्त बात कही। श्री चंद्राकर ने आज सुशासन के एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल के संदर्भ में स्थानीय रत्नाबांधा रोड स्थित रेस्ट हाउस में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा कर रहे थे। इस अवसर पर पूर्व विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू, पूर्व विधायक सिहावा श्रीमती पिंकी शाह, श्री प्रकाश बैस, अन्य जनप्रतिनिधि, सी ई ओ ज़िला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री जी आर मरकाम सहित जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
श्री चंद्राकर ने कहा कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन और उनका लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने में छत्तीसगढ़ लगातार अग्रणी निभा रहा है| जिनमें पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हर घर जल, बड़ी रेल लाईन जैसी योजनाएं शामिल हैं|
प्रधानमंत्री आवास योजना में छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से पूरे देश में सर्वाधिक 8.46 लाख आवास निर्माण का लक्ष्य मिला है इसके तहत 18 लाख 12 हजार 743 जरूरतमंद परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति के साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सर्वे के पात्र 47 हजार 90 आवासहीन परिवारों को भी पक्का मकान दिया जाएगा| छत्तीसगढ़ में अब तक पीएम आवास योजना ग्रामीण में 1 लाख 74 हजार 585 हितग्राहियो को उनका आवास मिल चुका है|
प्रदेश में पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों को पीएम जनमन योजना का भी लाभ मिल रहा है| इस योजना के अंतर्गत अब तक प्रदेश में विशेष पिछड़ी जनजातियों के 24 हजार 542 परिवारो को आवास की स्वीकृति मिल चुकी है|
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल रही है| प्रदेश में लोगों को गुणवत्तापूर्ण आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में 11 लाख 20 हजार से ज्यादा मरीज आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित हुए हैं| राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए संविदा पदों पर नियुक्ति भी दी गई है।
डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ में विकास की रफ्तार भी डबल हो गई है| प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित दूरस्थ इलाको में 103 किलोमीटर लम्बाई की सड़कें बन चुकी हैं, इनमें 616 सड़कों के नवीनीकरण का कार्य भी जारी है| जल जीवन मिशन के अंतर्गत 4500 करोड़ रूपए के प्रावधान के साथ ही छत्तीसगढ़ के 50 लाख परिवारों तक शुद्ध पेयजल पहुँचाने का लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए 40 लाख परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचा दिया गया है|
छत्तीसगढ़ के किसानों तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का दोहरा फायदा पहुंच रहा है, किसान अपनी सुविधा से अधिकतम 5 लाख तक अल्पकालीन कृषि ऋण भी ले सकते हैं| मोदी जी की गारंटी पर मुख्यमंत्री की पहल से छत्तीसगढ़ के किसानों को उनके धान का देश में सबसे उच्चतम मूल्य मिल रहा है|
इसके साथ ही धमतरी में बड़ी रेल लाईन की सुविधा भी व्यापारिक दृष्टिकोण से फायदेमंद रहेगा। सड़क एवं रेल नेटवर्क विस्तार जिले के लिए लाइफ लाइन साबित होगी। नक्सल उन्मूलन पर फोकस किया जा रहा है। नियद नेल्लानार योजना से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रहवासियों को लाभान्वित किया जा रहा है । छत्तीसगढ़ सभी दिशाओं में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने जिला सहित प्रदेश की जनता का आभार प्रकट किया।