Uncategorized
हर्ष और उल्लास के साथ आमदी में निकाली जा रही है तिरंगा यात्रा
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केन्द्र सरकार के निर्देश पर देशभर में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व देशभक्ति का जज्बा लिए हर्ष और उल्लास के साथ तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है जिसमें नगर पंचायत आमदी में 15 अगस्त तक क्षेत्र के हर वार्डों में तिरंगा रैली का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है मोटर साइकिल से तिरंगा यात्रा निकलकर आमदी के गली मुहल्ले से गुजरते नगरवासियों को हर घर तिरंगा लहराये जाने का संदेश देते हुए रैली निकाली गई। इस दौरान हाथों में देश के आन, बान और शान तिरंगा झंडा को हर घर लगाने की अपील की गई। इस अवसर पर नगर पंचायत आमदी के अध्यक्ष हेमंत माला, पार्षदगण प्रेम साहू, कोमल यादव, उमानंद कुंभकार एवं नगर पंचायत आमदी के सीएमओ सहित सभी कर्मचारी शामिल हुए।