बेरोजगारों को रोजगार का भरोसा दिलाकर ठग कर रहे आनलाईन ठगी
व्हाट्स अप पर किया जा रहा मैसेज युवाओं को कम समय अच्छी इनकम का दे रहे लालच
मैसेज के माध्यम से भेजा जाता है लिंक क्लिक करने फंस जाते है ठगो के जाल में
धमतरी। आधुनिकता के इस दौर में ठग भी आधुनिक हो गये है। वे नये-नये तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसाकर कंगाल बनाकर खुद मालामाल होने में लगे है। इसी कड़ी में वर्तमान में ठग देश के किसी भी कोने में बैठकर टेक्निक का फायदा गलत तरीके से उठा रहे है। बता दे कि आज कल अधिकांश लोगों के पास एंड्रायड व स्मार्ट फोन है लोग सोशल मीडिया का प्रयोग भी करते है। जिसके माध्यम से ठगो द्वारा मैसेज भेजा जाता है। मैसेज युवाओं व महिलाओं को फंसाने का पूरा जोर लगाया जा रहा है। वर्तमान में घर बैठे आनलाईन मोबाईल पर कुछ घंटे काम करने की एवज में मोटी रकम कमाने का लालच देते है। आज बेरोजगारी के दौर में लोग इस लुभावन स्कीम में फंस रहे है। इसके बाद मैसेज का रिप्लाई देने पर आगे प्रक्रिया बताई जाती है। कुछ जानकारिया जैसे नाम पता मो.न. एड्रेस, आधार नम्बर, बैंक खाता नम्बर मांगा जाता है। इसके बाद ज्वानिंग के नाम पर रकम उगाही शुरु होती है और कई बार तो लिंक पर क्लिक करने कहा जाता है ताकि एकाउंट से रकम उठाया जा सकें। कई बार ओटीपी भेज कर जानकारी मांग कर रकम खाली कर दिया जाता है।
लाटरी व केबीसी विनर के जाल में नहीं फंस रहे लोग
ठगो का पुराना तरीका लाखों करोड़ो की लाटरी मंहगी कार ईनाम और कौन बनेगा करोड़पति में लक्की विजेता बन करोड़ो जीतने जैसे झांसे में अब लोग नहीं आ रहे है। जैसे-जैसे यह तरीका पुराना होता जा रहा है लोग जागरुक हो रहे है। बाउजूद इसके ठग आज भी कई लोगों के मोबाईल पर इस प्रकार से ठगी करने फोटो, वाईस, रिकार्डिंग व वीडियों भेजते रहते है।
फेसबुक , व्हाटसअप पर हनी ट्रैप का प्रयास
फेसबुक, व्हाट्सअप पर अभी भी हनी टैप का प्रयास जारी है। एक व्यक्ति ने बताया कि कुछ दिन पहले फेसबुक पर उसे एक लड़की ने नाम वाले एकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट आया रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद उस एकाउंट से मैसेज आने शुरु हुए। इसके बाद वीडियों कॉल आने लगे उठाने पर अश्लील वीडियों चालु हो गया। साथ ही रिकार्डिंग होने लगी थी लेकिन व्यक्ति वीडियों कॉल के सामने नहीं था इसलिए उसके चेहरे की रिकार्डिंग नहीं हो पाई। इस प्रकार ब्लैकमेलिंग होती है। इसलिए अंजान लोंगो से सोशल मीडिया में सम्पर्क करने से पहले पूरी पड़ताल कर सावधानी बरतनी चाहिए।