अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही कर कायम किये गये 3 प्रकरण
धमतरी कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश व जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रभाकर शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी अमले द्वारा आज कुल 3 प्रकरण कायम कर 58.6 लीटर महुआ शराब, 2800 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया।
इनमें कुरूद के कोपेडीह निवासी डागेश कुमार से 25 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 34(2) 59(क) के तहत कार्यवाही की गई। इसी तरह कोपेडीह में 30 लीटर महुआ शराब, 2200 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध 34(2) के तहत कार्यवाही की गई। मगरलोड के पाहन्दा निवासी रामसिंह से 3.6 लीटर महुआ शराब व 600 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 34 (1) ख, 34(1) च के तहत कार्यवाही किया गया। कार्यवाही के दौरान आबकारी उप निरीक्षक लालजी दीवान, निशांत साधु सहित आबकारी और नगर सेना का अमला मौजूद रहा।