माँ विंध्यवासिनी से प्रार्थना है कि जीवन के चारो आश्रम पूर्ण करें कवि सुरजीत नवदीप -: आनंद पवार
युवा नेता आनंद पवार ने अखंड पाठ में पहुँचकर गुरुग्रंथ साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया
धमतरी.राष्ट्रीय कवि सुरजीत नवदीप के निवास पर आयोजित गुरु ग्रंथ साहब के अखंड पाठ में पहुँच कर युवा नेता आनंद पवार ने गुरु ग्रंथ साहब के दर्शन प्राप्त किये,उन्होंने सुरजीत नवदीप से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और आशीर्वाद प्राप्त किया।उन्होंने कहा कि आदरणीय सुरजीत नवदीप जी ने धमतरी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है.
वे अपनी कविताओं के माध्यम से विभिन्न मुद्दों अपनी बात रखते है,उन्होंने एक शिक्षक के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी है और उनके बहुत से विद्यार्थी आज उच्च पदों पर है,मैं माँ विंध्यवासिनी से यही प्रार्थना करता हूँ कि वे चारों आश्रमों को पूर्ण करें,उनके परिवार की तीसरी पीढ़ी शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही है.
इस अवसर पर उनके साथ युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष गुरु गोपाल गोस्वामी एवं कांग्रेस आई टी सेल जिलाध्यक्ष तुषार जैस उपस्थित रहे।