इसरो प्रमुख सोमनाथ ने पूछे सवाल, यश लछवानी ने दिया सटीक जवाब
युविका 2023 कार्यक्रम के तहत सतीश धवन स्पेस सेंटर श्रीहरिकोटा में यश ने की 15 दिन की ट्रेनिंग
धमतरी। केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा दसवीं के छात्र यश लछवानी पिता अनिल कुमार लछवानी का युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम के लिए चयन हुआ। जिसके तहत छत्तीसगढ़ से सतीश धवन स्पेस सेंटर श्रीहरिकोटा में 15 दिन की ट्रेनिंग के लिए सलेक्शन हुआ था जिसके बाद 23 अगस्त को जब चंद्रयान 3 लांच हुआ तो प्रत्येक राज्य से के दो बच्चों को 2 दिन बाद बेंगलुरु के इसरो हेड क्वार्टर में इसरो के प्रमुख श्री सोमनाथ से मिलने का अवसर मिला।
इस दौरान इसरो प्रमुख ने यश से कई प्रश्न पूछे जिसका यश ने सभी उत्तर दिया। बता दे कि इसरो की ओर आयोजित आनलाईन क्वीज के प्राप्तांक पूर्व कक्षा के प्राप्तांक एवं स्कूल, जिला व राज्य स्तर पर विज्ञान मेला ओलंम्पियाड, खेल प्रतियोगिताओं स्काउड और गाइड, एनसीसी, एनएसएस आदि ने छात्रो द्वारा किया गया प्रदर्शन के आधार पर उक्त प्रतियोगिता में चयन हुआ। सभी क्षेत्र में परफामेंस और प्रवीण्यता के आधार के पूरे भारत से 350 विद्यार्थियों का चयन युविका 2023 कार्यक्रम के लिए किया गया है। जिसमें धमतरी से उक्त कार्यक्रम में शामिल होने का गौरव यश लछवानी को मिला। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, परिजन व शहरवासियों ने लक्ष्य को बधाई एवं उज्वल्ल भाविष्य की कामनाएं की है।