मतदान कर्मियों का प्रथम रेण्डमाईजेशन
धमतरी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गाँधी की उपस्थिति में आज एनआईसी कक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा धमतरी और कुरुद तथा लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा अंतर्गत आने वाले धमतरी जिले के 753 मतदान केन्द्रों में नियोजित किये जाने वाले मतदान कर्मियों का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया। इसमें 10 संगवारी मतदान केन्द्र, 05 युवा मतदान केन्द्र, 01 दिव्यांग मतदान केन्द्र को छोड़कर शेष सभी मतदान केन्द्रों के लिये मतदान कर्मियों का रेण्डमाईजेशन कर चिन्हांकित किया गया। साथ ही धमतरी विधानसभा के 90 मतदान केन्द्रो के लिए पी -2 और पी -3 के महिला मतदान कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई। इसी प्रकार कुरुद के 20 और सिहावा के 10 मतदान केन्द्रो के लिए पी -2 और पी -3 के महिला मतदान कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई।
रेण्डमाईजेशन के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री जी आर मरकाम, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रीति दुर्गम, डी आई ओ एन आई सी श्री उपेंद्र चंदेल के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे.