Uncategorized
इनरव्हील क्लब जिला 326 की चेयरमेन 16 को रहेंगी धमतरी की आधिकारिक यात्रा पर
धमतरी। श्रीमती रसिका बहादुर चेयरमेन इनरवील क्लब डिस्ट्रिक 326 अपने आधिकारिक यात्रा में छत्तीसगढ़ के सभी क्लबो में आ रही हैं जिनका धमतरी क्लब में कार्यक्रम 16 सितंबर को आयोजित है वह इनरव्हील क्लब धमतरी की पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ मीटिंग आयोजित कर कार्यक्रम एवं रिपोर्टिंग फॉर्मेट की जानकारी लेंगी क्लब द्वारा किए जा रहे प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगी उपरोक्त जानकारी क्लब अध्यक्ष पायल गोयल द्वारा प्रेषित की गई है।