Uncategorized
जिपं सभापति तारिणी चन्द्राकर के प्रयास से क्षेत्र में लाखों के कार्य स्वीकृत
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। जिपं सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर द्वारा ग्रामीणजनों की माँग पर जिला पंचायत विकास निधि से जिला विकास निधि के माध्यम से कार्यो को स्वीकृत किया गया। जिसमे ग्राम डाण्डेसरा में 0.50 लाख रुपये भाठापारा बजरंग चौक में टाईल्स निर्माण एवं ग्राम सिलौटी में 2 लाख रुपये कोदोरास सामुदायिक भवन प्रागण में चेकर टाईल्स एवं सौन्दर्यीकरण कार्य व ग्राम चिंवरी में 1.50 लाख रूपये का सीसी रोड़ निर्माण कार्य शामिल है।