Uncategorized
पार्षद वर्मा व हाशमी की अनुशंसा पर यादव बस्ती में महापौर के निर्देश पर हुआ बोर खनन
धमतरी। यादव बस्ती औधोगिक वार्ड में पानी की समस्या थी, जिसके समाधान हेतु पार्षद चोवाराम वर्मा ने जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी और महापौर विजय देवांगन को अवगत कराया, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए महापौर के निर्देश पर जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने बोर खनन की अनुशंसा की, पश्चात नगर निगम की टीम मौके पर पहुंचकर बोर खनन कार्य मे जुटी। बोर खनन की शुरुआत छ.ग.शासन दिव्यांग सलाहकर समिति के अध्यक्ष मोहन लालवानी,कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष ओंकार साहू,वरिष्ठ पार्षद संजय डागौर, जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी,वार्ड पार्षद चोवा राम वर्मा और वार्ड वासियों के हाथों हुआ।इस कार्यक्रम में एल्डरमैन अरुण चौधरी एवं जीत सिन्हा ,संजू साहू,वसीम खिलची,सहायक लिपिक मंगलू निर्मलकर और हीरो बाई यादव, छोटू वर्मा,नीलम यादव आदि वार्डवासी मौजूद थे।