Uncategorized
रोटरी क्लब द्वारा नूतन स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह

शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने नूतन स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ मिलकर उत्सव मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के 18 शिक्षकों तथा रोटरी के शिक्षक आर.के. साहू को उनके अमूल्य योगदान और सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम आत्मीयता और कृतज्ञता से परिपूर्ण रहा, जिसमें 350 से अधिक विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सहभागिता की। रोटरी क्लब की ओर से सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई, जिससे यह दिन और भी खास और यादगार बन गया।