राजनीति आयोजन में महिलाओं को ले जाने स्कूली बसों का इस्तेमाल है सत्ता का दुरुपयोग – अजय चन्द्राकर
मुलचंद सिन्हा
कुरुद भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी अपने राजनीतिक कार्यक्रमों में निजी स्कूली बसों का इस्तेमाल करते हुए डीजल का खर्चा महिला बाल विकास और स्वास्थ्य अमला से ले रही है। महज ढाई महीने के भीतर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है जिसे लेकर प्रदेश कांग्रेस की आज भिलाई-दुर्ग में बड़ी चुनावी सभा होने वाली है। जहां निजी स्कूली बसों में बैठकर सरकारी मितानिनें प्रियंका गांधी की सभा में भीड़ बढ़ाएंगी। जिसके लिए सरकारी तंत्र के साथ निजी स्कूली बसों का राज्य सरकार द्वारा जमकर दुरूपयोग किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आज जयंती स्टेडियम सेक्टर 5 सिविक सेंटर भिलाई में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का दोपहर 12 बजे महिला समृद्धि के नाम से बड़ा चुनावी सभा का आयोजन किया गया है। जिसमे भीड़ इकठ्ठा करने प्रदेश की कांग्रेस सरकार शिक्षा, महिला बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों का सहारा लिया जा रहा है। नियम कायदों को ताक में रखकर स्कूली बसों को कांग्रेस पार्टी के निजी उपयोग में लाने व स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास, जो पहले से ही बजट की तंगहाली से जूझ रहा है उन पर डीजल व खाना खर्च के नाम पर आर्थिक बोझ डालकर सरकारी तंत्र का जमकर दुरपयोग किया जाना निंदनीय है। उन्होंने आगे कहा कि कुरूद एवं मगरलोड विकासखंड से कुल 600 से भी अधिक मितानिनें, स्व सहायता समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बिहान की महिलाओं को भिलाई ले जाने का लक्ष्य है।