24 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक प्रातः 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक घड़ी चौक से विंध्यवासिनी मंदिर तक चार पहिया वाहनों के आवागमन पर रहेगा प्रतिबंध
दीपावली त्यौहार के मद्देनजर सुगम यातायात व्यवस्था हेतु दोपहिया, चारपहिया वाहनों के लिए निर्धारित की गई पार्किंग
यातायात पुलिस द्वारा दीपावली त्यौहार को देखते हुए शहर में पार्किंग व्यवस्था सुगम बनाने हेतु
निम्न स्थानों को चिन्हाकिंत किया गया है.जिसमे मकई गार्डनः- रायपुर मार्ग, दुर्ग मार्ग तरफ से आने वाले ग्राहक अपने वाहन को मकई चौक में पार्क करेगें। गांधी मैदान-अंबेडकर चौक, सोरम-भटगॉव से आने वाले ग्राहक गौरवपथ आमातालाब होकर अपने वाहनों को गांधी मैदान में पार्क कर सकेगें। नूतन स्कूल मराठापारा- बांस पारा, मराठापारा, रामबाग के ग्राहक अपने वाहन को उच्च० मा० वि० नूतन के खेल परिसर में पार्क कर सकेगें। एकलव्य खेल परिसर- रूद्री, गंगरेल, मरादेव, लक्ष्मी निवास, कर्मा चौक, के तरफ से आने वाले ग्राहक अपने वाहनों को एकलव्य खेल परिसर में पार्क करेगें. गौशाला मैदान नहर नाका तरफ से आने वाले ग्राहक अपने वाहन को गौशाला मैदान में पार्क कर सकेगेंगुरूद्वारा गली, सराय मार्केट- शहर के अंदर से आने वाले दोपहिया वाहन चालक अपने वाहन को गुरूद्वारा गली एवं सराय मार्केट में पार्क कर सकेगें।दीपावली त्यौहार में सुगम बाधारहित यातायात व्यवस्था बनाने त्यौहारी सीजन में दिनांक 24 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक प्रातः 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक घड़ी चौक से विंध्यवासिनी मंदिर तक चार पहिया वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है,चारपहिया वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए अपने वाहनों को मकई गार्डन पार्किंग, एकलव्य खेल परिसर, गौशाला मैदान गांधी मैदान धमतरी में पार्किंग करें।गुरुद्वारा गली, सराय मार्केट, नूतन स्कूल में केवल दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था रहेगी। समस्त शहरवासियों से अपील किया जाता है की दीपावली त्यौहार में सुगम बाधारहित यातायात व्यवस्था बनाने यातायात पुलिस धमतरी का सहयोग करें।