Uncategorized
तीन दिवसीय वनौषधि प्रशिक्षण वैद्य सम्मेलन में धमतरी के वैद्यराज भी हुए शामिल
धमतरी। अखिल भारतीय परंपरागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य महासंघ द्वारा उड़ीसा के पाइकमाल के आडिटोरियम में वनौषधि ज्ञान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें धमतरी जिले समेत देशभर के वैद्यराज सम्मिलित हुए। 18,19 और 20 अक्टूबर को हुई गोष्ठी में परंपरागत चिकित्सा विज्ञान की मूल सिद्धांत पर प्रकाश डाला। नाडी विज्ञान शरीर संरचना के ऊपर मार्गदर्शन दिया गया। गोष्ठी में धमतरी से वैद्यरााज प्रेम देवदास समेत छत्तीसगढ़ से 6 वैद्यरााज गए थे। इसके अलावा उड़ीसा, महाराष्ट्र, गुजरात, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश आदि राज्यों से परंपरागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्यराज शामिल हुए।