विभिन्न मांगो को लेकर कल बंद रहेंगे जिले भर के निजी स्कूल,संचालको ने खोला राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा
धमतरी. छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट संगठन रायपुर के आह्वान पर धमतरी समेत प्रदेश भर के निजी स्कूल 14 सितंबर को बंद रहेंगे.निजी स्कूलों के संचालको में इस बात को लेकर नाराजगी है की शासन द्वारा उन्हें उनके तीन सत्रों की आरटीई की राशि जारी नहीं की गई है इस राशि के जारी नहीं होने से छोटे-छोटे निजी स्कूलों के साथ बड़े स्कूलों के संचालक को भी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं तीन सत्रों की आर टी ई की राशि शीघ्र भुगतान करने और आर.टी.ई की राशि बढ़ाने समेत नौ सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की घोषणा कर दी गई है 14 सितंबर को स्कूल बंद कर धरना पदर्शन से मांगे पूरी नही होने पर 21 सितंबर को प्रदेश भर के निजी स्कूलों के संचालक राजधानी रायपुर में उपस्थित होकर प्रदर्शन करेंगे । हड़ताल का समर्थन करने मंगलवार को जिला स्तरीय निजी विद्यालय संघ की बैठक टैलेंट पब्लिक स्कूल में की गई हड़ताल का समर्थन करते हुए संघ के सभी पदाधिकारीयो ने शामिल होने का निर्णय लिया है। कल दोपहर 12 बजे निजी विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ धमतरी द्वारा ग़ांधी मैदान धमतरी में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा .संघ की आठ सूत्रीय मांग निम्न अनुसार है.आर.टी.ई की राशि में 12 वर्षो में कोई वृद्धि नहीं की गई है इसी वर्ष से वृद्धि की जाए,बसो की पात्रता 12वर्ष की होती छत्तीसगढ़ में है जिसकी पात्रता अवधि 15 वर्ष की जानी चाहिए। निजी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी सरस्वती साइकिल योजना का लाभ दिया जाए. आरटीई की रुकी हुई प्रतिपूर्ति राशि अविलंब स्कूलों के खाते में हस्तांतरित किया जाए.स्कूलो के सभी खातों को पी एफ एमएस के अंतर्गत पंजीकृत किया जाए.गणवेश की राशि 540 रुपए से बडाकर 2000 की जाए. निजी विद्यालय में अध्यनरत एससी एसटी ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाली प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाई जाए.स्कूलों के अध्यापकों को स्कूली शिक्षा में भर्ती पर बोनस अंक प्रदान किया जाए जैसे आत्मानंद के शिक्षकों को किया जाता है,शासन द्वारा निजी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को डीएलएड बीएड प्रशिक्षण दिया जाए.उक्त जानकरी विनोद पांडेय अध्यक्ष निजी विद्यालय संघ धमतरी ने दी है.