गुरु पूर्णिमा पर सार्थक स्कूल के बच्चों ने गुरुजनों का किया सम्मान
धमतरी। मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल में, गुरू पूर्णिमा के अवसर पर स्कूल के विशेष बच्चों के द्वारा प्रशिक्षकों का गुरु पूजन किया गया। सर्वप्रथम प्रशिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर सरस्वती मां की प्रतिमा का पूजन कर, माल्यार्पित किया। उसके बाद बच्चों ने तिलक लगाकर श्रीफल भेंटकर अपने प्रशिक्षक श्रीमती मैथिली गोड़े, श्रीमती स्वीटी सोनी एवं सुश्री देविका दीवान मैडम का सम्मान किया और प्रणाम कर उनसे आशीर्वाद लिया। स्कूल के एकलव्य, सत्यांशु, विनीत, देवश्री, हर्षिता, करण ने अपनी प्रशिक्षिकाओं के प्रति अपने उद्गार व्यक्त किए कि, अपने गुरुजनों से सीखकर हम, गीत, संगीत, डांस, खेल और पढाई में अपने शहर और बाहर भी,अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे हैं। उसके पश्चात प्रशिक्षिकाओं ने बच्चों को गुरु पुर्णिमा का महत्व बताते हुए कहा कि ,जीवन की प्रत्येक परीक्षा में गुरू का ज्ञान व मार्गदर्शन ही हमें सही रास्ता दिखाता है। विशेष बच्चों ने प्रशिक्षकों के साथ गुरु _भजन की उत्साह पूर्वक सुंदर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर एवं कुछ बच्चों के पालकगण भी उपस्थित थे।