चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर एमआईसी सदस्य, पार्षद गण ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये
धमतरी। कोष्टापारा पारा वार्ड (आजाद चौक) के पास स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती पर उनके प्रतिमा पर एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,राजेश पांडे,केंद्र कुमार पेंदरिया, पार्षद राही नारायण यादव,एवं वार्ड वासियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस दौरान एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,पार्षद राही नारायण यादव ने कहा भारत मां के वीर सपूत महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी का नाम बहादुरी,राष्ट्रभक्ति और बलिदान का पर्याय है। उनके हृदय में देश व मातृभूमि के लिए इतना प्रेम था कि उन्होंने बहुत छोटी उम्र से ही अंग्रेजों के विरुद्ध लोहा लेना शुरू किया,और फिर अपना संपूर्ण जीवन देश की स्वतंत्रता के लिए समर्पित कर दिया। आजाद जी से अंग्रेजी हुकूमत थरथर कांपती थी उन्होंने कहा था कि मैं आजाद था,आजाद हूं, आजाद रहूंगा और वो सच में अपने अंतिम सांसों तक आजाद रहे । उनके राष्ट्रप्रेम ने देश के लाखों युवाओं के हृदय में स्वाधीनता की लौ जलाई और स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर वार्डवासी- कैलाश साहू,शिव कुमारी देवांगन,रामबाई देवांगन,भूरी बाई ढीमर,खेदी बाई यादव,आशा बाई सोनी,अहिल्या देवांगन,तारा साहू,फिरंतीन देवांगन,दिनेश कुंभकार,बाबा देवांगन, योगेश साहू,रामबाई नामदेव,नरोत्तम यादव,भूपेश साहू,खिलेश यादव,गोपाल देवांगन,ज्योति यादव,सुखदेव यादव,उमेश हिरवानी,देवेंद्र साहू सहित वार्ड वासी उपस्थित थे।