पुराना बस स्टैण्ड स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में रात्रि 3.45 को हुई दानपेटी की चोरी
सबसे व्यस्त मार्ग पर, सीसीटीवी कैमरे की पहरेदारी व पुलिस पेट्रोलिंग के बाद भी चोरी को दिया गया अंजाम
धमतरी । शहर में चोरो के हौसले कितना बुलंद है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शहर के सबसे प्रमुख व 24 घंटे आवागमन वाले मार्ग जहां दुकानों में लगे कैमरे की निगरानी रहती है। कई बार पुलिस पेट्रोलिंग होती है पास में ही पुलिस के जवान रात में पहरेदारी करते रहते है। बाउजूद इसके मंदिर जैसे स्थान से चोरी हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार 24 नवम्बर की रात्रि लगभग 3.45 बजे पर पुराना बस स्टैण्ड स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में एक अज्ञात चोर ने मंदिर का गेट का ताला तोड़कर अंदर रखे दानपेटी को चुरा लिया। उक्त घटना की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। लेकिन शायद चोर को पहले से ही कैमरे की जानकारी थी इसलिए चोर ने सिर को कपड़े से ढक कर चोरी को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि चोरी के पश्चात कल अमर टॉकिज वाले खाली स्थान पर खाली दानपेटी बरामद हुआ है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर दानपेटी से रकम निकालकर खालीपेटी को फेंककर रफुचक्कर हो गया। इस संबंध में मंदिर के पुजारी खेमराज तिवारी ने बताया कि गेट तोड़कर लकड़ी की दानपेटी की चोरी हुई है। सीसीटीवी खंगालने पर चोरी की वारदात दिखाई दे रहा है। लेकिन चोर की पहचान नहीं हो पा रही है। इस संबध में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पूर्व में भी मंदिर में चोरी की वारदात हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि मंदिर जैसे पवित्र स्थान पर चोरी की वारदात से भक्तो में काफी नाराजगी है। साथ ही भक्त पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है कि कैमरे की निगरानी व इतने व्यस्त मार्ग पर चोरी पुलिस के लिए चोरो की खुली चुनौती है।
”मंदिर में चोरी की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई है। यदि शिकायत दी जाती है तो जांच कार्रवाई अवश्य की जाएगी। ÓÓ
बृजेश तिवारी
प्रभारी, सिटी कोतवाली धमतरी।