दुर्घटना मानवीय भूल इसमें भारी भरकम दण्ड व जुर्माने का प्रावधान उचित नहीं – आकाश गोलछा
कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने कहा ड्रायवरों के हड़ताल से जनता को हो रही परेशानी, यह केन्द्र सरकार के कुनीति का है परिणाम
धमतरी। नये हिट एंड रन बिल के विरोध में देश भर के ड्रायवरों ने हड़ताल कर दी है। जिससे देश में अव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। इससे छत्तीसगढ़ प्रदेश व धमतरी जिला भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस मुद्दे पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा ने कहा कि दुर्घटना किसी व्यक्ति द्वारा जान बूझकर नहीं किया जाता यह परिस्थिति जन्य व मानवीय भूल होता है इसके लिए भारी भरकम दण्ड व जुर्माने का प्रावधान उचित नहीं है। श्री गोलछा ने आगे कहा कि केंद्र सरकार द्वारा न्यायव्यवस्था में भारतीय दंड संहिता भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता तथा विभिन्न बिंदुओं पर किए जा रहे संशोधन में दुर्घटना को संज्ञेय अपराध की श्रेणी में मानते हुए आजामनतीय किया जाना तथा 10 वर्ष की सजा एवं 5 लाख रूपए का अर्थ दंड के किया जा रहे हैं इस प्रावधान से देश भर के ड्रायवर खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है। दुर्घटना महज एक मानवीय भूल है किसी प्रकार का कोई इरादतन अपराध नहीं है इसके लिए भारी भरकम दंड तथा मोटी राशि का प्रावधान किया जाना गलत है। नये प्रावधान से धारा 304 बी का दुरुपयोग बढ़ जाएगा इससे सड़क पर स्वतंत्र रूप से पवित्रता के साथ परिवहन का धर्म निभा रहे निर्दोष वाहन चालक परेशान होंगे लंबी दूरी की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था देश में प्रभावित हो जावेगी जिससे देश की अर्थव्यवस्था तथा आवागमन पर भी प्रभाव पड़ेगा। ड्रायवरो ने इस बिल के विरोध में हड़ताल किया जिससे जनता परेशान हो रही है। यह केन्द्र सरकार की कुनीति का परिणाम है। सरकार को किसी भी बिल में संसोधन करने से पहले उससे प्रभावित होने वाले वर्ग से चर्चा करनी चाहिए। लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार तानाशाही रवैय्ये को अपनाती रही है। वाहन चालकों को निशाने पर रखकर संशोधन किया जाना न्याय व्यवस्था के निष्पक्ष न्याय के उद्देश्य की पूर्ति नहीं करता है। इस बिल के विरोध में हम ड्रायवरो के साथ है।