नेशनल नेटबॉल में परखंदा के 3 छात्रों का हुआ चयन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । शासकीय उमावि परखंदा के 3 छात्रों का चयन नेटबॉल स्कूल नेशनल प्रतियोगिता हेतु हुआ है। प्राचार्य हीराराम साह ने बताया उक्त प्रतियोगिता दिल्ली मे 3 से 10 जनवरी तक आयोजित होंगी जिसमे शासकीय उमावि परखंदा से श्रूति साहू कक्षा 12 वी, योगिता कक्षा 9वी, टोमेन्द्र कुमार निषाद कक्षा 8वी का चयन हुआ है। इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष देवेंद्र साहू, सरपंच शत्रुहान बारले, उपसरपंच रुखमनी साहू, नरेंद्र डिड़ी, डॉ. चैंपेश्वर सोनकर, टीआर साहू, लुकेश कुमार साहू, जिला खेल अधिकारी उमा राज डिप्टी कलेक्टर ,डीईओ ब्रजेश बाजपेई, क्रीड़ा अधिकारी हरीश देवांगन, जिला क्रीड़ा प्रभारी राकेश राव घोरपडे बीईओ रविन्द्र कुमार मिश्रा, एबीईओ चंद्र कुमार साहू, बीआरसीसी राजेश कुमार पाण्डेय, संकुल सनमवक टोमन लाल ध्रुव व्यायाम शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रदीप सिन्हा, व्यायाम शिक्षक गोपाल कुमार साहू, पोखन कुमार यादव, प्रकाश कुमार चंद्राकर, प्रवीण कुमार साहू, रविंद्र कुमार साहू, यशवंत कुमार नेताम, चंद्रदेव संघरे, कुंती साहू, सूरज कुमार डहरे, संजीव कुमार बंजारे, उमाशंकर निर्मलकर, केशव साहू, राजेश कुमार साहू, नरेंद्र कुमार बंजारे, पुष्पांजलि देवांगन, वसुंधरा कुशवाहा, कु दीक्षा साहू, संजना साहू, प्रधानपाठक प्रवीण कुमार साहू, हेमंत कुमार साहू ईश्वर साहू, पुष्पा साहू, कृष्ण कुमार ध्रुव आदि ने बधाई दी है।