रामनवमी पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल द्वारा विभिन्न मंदिरो में की गई पूजा अर्चना
धमतरी. विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल द्वारा रामनवमी के अवसर पर जलविहार कॉलोनी रुद्री में शिव मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित हुए, धूमधाम से भोले बाबा की पूजा अर्चना हुई उसके उपरान्त रत्नबाँधा ग्राम स्थित पंचमुखी हनुमान नगर में श्री राम मन्दिर में हवन पूजन भोग प्रसाद का कार्यक्रम करवाया, विश्व हिन्दू परिषद के कार्याध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर मा अंगारमोती धाम तुमबुज़ुर्ग स्थित श्री राम परिकर मन्दिर में पूजा अर्चना कर भोग भंडारे में सम्मिलित हुए।बजरंग दल के सभी कार्य कर्ता समाजसेवी मोहन साहू के नेतृत्व पर मकई चौक में जिला अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ,पीयूष जैन, डाकेश्वर साहू, चित्रेश, प्रिंस जैन, सत्यम सिन्हा, गोल्डी जैन,बिट्टू ग्वालानी एवं विजय मिश्रा एवं कार्यकर्ताओ द्वारा रामनवमी शोभा यात्री के स्वागत कार्यक्रम हेतु मंच स्थापना की गई। जिला कार्याध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर के आग्रह पर समस्त कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा में सम्मिलित सनातनी भाइयों एवं रथ पर विराजमान भगवान की पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
शोभायात्रा के दौरान अपने मंच से विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के समस्त पदाधिकारियों द्वारा जय श्री राम के नारे लगाकर पुष्पवर्षा की गई एवं शोभायात्रा को भगवामय कर भगवान से अखण्ड आर्यावर्त भारतवर्ष में पुन: रामराज्य के स्थापना की प्रार्थना की। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल धमतरी के कार्याध्यक्ष दीपक ठाकुर रामनवमी के इस पावन पर्व पर जिले वासियों से यह अपील करते हुए कहा कि पूरा समाज नशा मुक्ति के लिए प्रतिबद्ध हो,लोकल व्यापार को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन मार्केट का बहिष्कार करे, गौ माता की सेवा करे और उन्हें राजमाता का दर्जा दिलाने हेतु सहयोग करे, अन्धविश्वास का सहारा लेकर धर्मांतरण कराने वाले लोगों से सावधान रहें और उनकी शिकायत प्रशासन से करे, और सभी नागरिको से अपील राष्ट्रहित चिंतन कर शत प्रतिशत मतदान कर राम राज्य की स्थापना के लिए संकल्प करें।