Uncategorized

प्राचीन श्रीराम मंदिर में रामनवमी पर हुई विशेष पूजा

मूलचंद सिन्हा
कुरुद। प्राचीन श्री राम मंदिर में श्रीराम उत्सव बहुत ही भक्ति पूर्ण और श्रद्धा भाव के साथ श्री रामलला की विशेष पूजा अर्चना कर मनाया गया। आरती पश्चात सुबह 9 बजे श्री रामायण पाठ एवं भजन संकीर्तन किया गया। इसके पश्चात श्री रामलला के जन्मोत्सव के शुभ मुहूर्त 12.16 पर श्री राम जी की जन्मोत्सव को मानते हुए भए प्रगट कृपाला दीनदयाला, कौसल्या हितकारी, हरषित महतारी, मुनि मन हारी, अद्भुत रूप बिचारी की स्तुति गाकर, श्रीराम जय राम जय जय राम के उद्घोष और भजन के बीच नाच गाकर उपस्थित राम भक्तो ने रामलला के जन्म की बधाईयां दी। पुराना बाजार स्थित 270 वर्ष प्राचीन श्रीराम मंदिर में जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

oplus_131074

इस अवसर पर रामायण साहू भूषण देवांगन जयप्रकाश साहू जीतेन्द्र चंद्राकर डूगेश साहू अजय केला अरुण केला सोहन आमदे सुरेश महावर घनश्याम महावर सौरभ महावर खूब लाल चंद्राकार गोविंद शर्मा देव साहू शशांक कृदत्त, होमन चंद्राकर आदि उपस्थित थे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!