सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 1 लाख 75000 की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
धमतरी प्रार्थी मोरध्वज सिंह गायकवाड पिता जयंत राम गायकवाड उम्र 28 वर्ष निवासी मराठा पारा धमतरी ने एक लिखित शिकायत पेश किया कि, आरोपी मुकेश गोस्वामी पिता स्व. सुभाष गोस्वामी निवासी आरडीए कालोनी टिकरापारा रायपुर ने दिनांक घटना 19 फ़रवरी 2021 से दिनांक 29 मई 2021 के मध्य उसके बहन पूजा गायकवाड को शास० नौकरी लगाने के नाम पर ढगी करते हुए 175000रु० जिसमें 100000रू नगद घटना स्थल प्रार्थी के घर मराठापारा से तथा 75000रू को 25-25 हजार रू० तीन बार ऑनलाईन ट्रांजक्शन के माध्य से प्राप्त किया और रकम वापस मांगने पर नहीं दिया जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।जिस पर पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा लंबित शिकायत, लंबित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एवं डीएसपी.सुश्री नेहापवार के मार्गदर्शन में विवेचना से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी मुकेश गोस्वामी पिता सुभाष गोस्वामी 38 वर्ष सा.आरडीए कालोनी टिकरापारा रायपुर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी.ब्रिजेश तिवारी,उनि.विनोद शर्मा,आर.भूपेंद्र सिन्हा, चंद्रहास टंडन का विशेष योगदान रहा।