जिले के तीन विधानसभा सीटों में 34 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे 6 लाख 21 हजार मतदाता
धमतरी 12, कुरुद में 15 व सिहावा विधानसभा में 7 उम्मीदवार है मैदान में
भाजपा, कांग्रेस कई अन्य पार्टियों सहित निर्दलीय भी है मैदान में
निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरी, मतदान सामाग्रियों का हो रहा वितरण, सुरक्षा के है पुख्ता इंतेजाम
धमतरी। प्रदेश विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहे है जिसके तहत कल 17 नवम्बर को दूसरे चरण का मतदान होगा। धमतरी के तीनों विधानसभाओं सहित प्रदेश के 70 सीटों पर मतदान होगा। बता दे कि जिले के अन्तर्गत तीन विधानसभा धमतरी, कुरुद, सिहावा आते है। जिनमें कुल 6 लाख 21 हजार 991 मतदाता हैं। वहीं तीनों विधानसभाओं में कुल 34 उम्मीदवार मैदान में है। जिनमें भाजपा-कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियां व अन्य क्षेत्रीय पार्टियों सहित स्वतंत्र उम्मीदवार भी मैदान में है। बता दे कि सबसे अधिक 15 उम्मीदवार कुरुद विधानसभा में है। धमतरी में 12 व सिहावा में सबसे कम 7 उम्मीदवार है। बता दे कि विधानसभा चुनाव के पूर्व चुनावी शोरगुल थम चुका है। अब प्रत्याशी व उनके समर्थक डोर टु डोर जनसम्पर्क कर रहे है। लगातार कई दिनों चुनाव प्रचार करने के पश्चात ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर हो सकती है। लेकिन अन्य उम्मीदवारों को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। वे समीकरण बदल सकते है। कुछ स्वतंत्र उम्मीदवारों द्वारा जोर शोर से प्रचार-प्रसार किया गया है। वहीं मतदाताओं के पास नोटा का भी आप्शन है। ऐसे में मतदाता किस उम्मीदवार पर ज्यादा विश्वास जताते है यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
घोषणाओं, वादो की बौछार
चुनाव के पूर्व राजनीतिक पार्टियों द्वारा घोषणा पत्र जारी किया गया है जिसमें लोक लुभावन वादे शामिल है। एक से बढ़कर योजनाओं व वादों की बौछार हो रही है। लेकिन ज्यादातर वादे राज्य स्तर के है जबकि चुनाव में स्थानीय मुद्दों पर कम ही फोकस दिया जा रहा है। जनता इन वादों पर कितना विश्वास करती है यह तो वक्त ही बतायेगा।
300 वाहनों, 38 सौ कर्मचारियों की लगी ड्यूटी
बता दे कि जिले में चुनाव सम्पन्न कराने निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न शासकीय विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। जिसके तहत परिवहन विभाग को चुनाव सम्पन्न कराने मतदान सामाग्री, कर्मचारियों व सुरक्षा जवानों को लाने ले जाने हेतु वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये थे जिसके आधार पर लगभग 200 छोटी बड़ी बसे व 100 चार पहिया वाहनों की अधिग्रहण कर वाहनों को रुद्री स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में रखा गया है। इसके अतिरिक्त लगभग 38 सौ कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान कार्यो में लगाई गई है।
जिले में है पुरुषो से ज्यादा महिला मतदाता
6 लाख 21 हजार 991 मतदाता हैं। इनमें 3 लाख 6 हजार 551 पुरूष मतदाता, 3 लाख 15 हजार 430 महिला मतदाता और 10 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा में कुल 1 लाख 93 हजार 317 मतदाताओं में से 94 हजार 489 पुरूष मतदाता, 98 हजार 826 महिला मतदाता और 2 तृतीय लिंग मतदाता हैं। वहीं विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद में कुल 2 लाख 8 हजार 655 मतदाताओं में से 1 लाख 4 हजार 465 पुरूष मतदाता, 1 लाख 4 हजार 188 महिला मतदाता, 2 तृतीय लिंग मतदाता तथा विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी में कुल 2 लाख 20 हजार 19 मतदाताओं में से 1 लाख 7 हजार 597 पुरूष मतदाता, 1 लाख 12 हजार 416 महिला मतदाता और 6 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।
कुरूद विधानसभा में हैं 15 प्रत्याशी
कुरुद विधानसभा से अजय चन्द्राकर भारतीय जनता पार्टी, तारिणी नीलम चन्द्राकर इंडियन नेशनल कांग्रेस, तेजेश्वर कुमार कुर्रें जनता कांग्रेस छग (जे), लालचंद पटेल बहुजन समाज पार्टी, खिलावन प्रसाद साहू भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, प्रेमसिंह ध्रुव हमर राज पार्टी, बसंत कुमार साहू जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, निर्दलीय चन्द्रहास साहू, जयंत साहू, तोमेश कुमार साहू, नीलमणी निषाद, परमेश्वर जांगड़े, भुवनेश्वर साहू, मोहन साहू, संजय चन्द्राकर उम्मीदवार मैदान में है
धमतरी विधानसभा में हैं 12 प्रत्याशी
धमतरी विधानसभा से ओंकार साहू इंडियन नेशनल कांग्रेस, घनाराम साहू बसपा, फिरोज खान जनता कांग्रेस छग (जे), रंजना डीपेन्द्र साहू भारतीय जनता पार्टी, गीता सारथी एसयूसीआई-सी निखिलेश देवान साहू जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, निरंजन पटेल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, बलराम मंडावी हमर राज पार्टी, सादिक हुसैन राष्ट्रीय हिन्द एकता दल, निर्दलीय अमन कुमार कोसरिया, रोहित कुमार साहू, लुकेश्वरी सुरेन्द्र साहू उम्मीदवार मैदान में है
सिहावा विधानसभा में हैं 7 प्रत्याशी
सिहावा विधानसभा से अंबिका मरकाम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्रवण मरकाम भारतीय जनता पार्टी, जीवराखन मरई हमर राज पार्टी, डोमर सिंह नेताम भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, देवचंद्र उईके गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, रामलाल मंडावी आंबेडकराइड पार्टी ऑफ इंडिया, डॉ. मनमोहन सिंह बिसेर निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में है.