रंग-बिरंगे परिधान में सजे नन्हे बच्चों की प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध
धमतरी । ऋग्वेद एकेडमी में वार्षिक उत्सव अभिव्यक्ति 2024 पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ओंकार साहू रहे। अध्यक्षता नगर निगम अध्यक्ष विजय देवांगन ने की। कार्यक्रम में 218 प्रतिभागी बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री साहू ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने बेहतरीन मंच मिलता है। अन्य अतिथि विजय देवांगन, शरद लोहाना, मोहन लालवानी एवं नीशु चंद्राकर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। प्राचार्य श्रीमती सूर्यप्रभा चेट्टियार ने वार्षिक उत्सव प्रतिवेदन प्रस्तुत कर शैक्षणिक और सह पाठयक्रम गतिविधियों पर चर्चा करते हुए मोबाइल के दुरुपयोग, नैतिक मूल्य, आदर्शों और समसामयिक विषय पर चर्चा की। रंग-बिरंगे परिधान में सजे नन्हे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो नृत्य, नाटक, संगीत, सामाजिक परिवेश को छू ले वाले थे।
विभिन्न राज्यों की संस्कृति जब नृत्य और नाटक के माध्यम से मंच पर प्रस्तुत की गई तो लोग विस्मित होकर देखते रहे। सभी ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ छात्रों का उत्साहवर्धन किया। मौके पर प्राचार्य सूर्यप्रभा चेट्टियार, विनीता प्रजापति, माही वैष्णव, गंगा साहू, प्रज्ञा साहू, सुनंदा साहू, तृप्ति देवांगन, जागृति पटेल, गोमती देवांगन, सपना पद्मवार, ज्योति मत्स्यपाल, अनू रजक, रेणुका गुप्ता समेत बड़ी संख्या में पालक मौजूद थे।