चौकी बिरेझर द्वारा ग्राम अंवरी में जुआ खेल रहे 6 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
आरोपियों से 2690 रुपए नगद एवं 52 पत्ती ताश जप्त, धारा 3(2)जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
चौकी बिरेझर को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम अंवरी पंचायत के सामने ताश जुआ खेल रहे की सूचना पर तत्काल बिरेझर पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम अंवरी पंचायत के सामने गली के स्ट्रीट लाईट के नीचे खेल रहे जुआरियान को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 6 आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 2690 रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर चौकी में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। पकड़े गए आरोपियों में अश्वनी जागड़े पिता झल्लु जागड़े 45 वर्ष ग्राम अंवरी,रेखू राम ढीमर पिता कोदूराम ढीमर 27 वर्ष ग्राम अंवरी,राजा कुमार पिता अश्वनी जागड़े 22 वर्ष ग्राम अंवरी, विकास बघेल पिता तोरण बघेल 22 वर्ष ग्राम, कोमल साहू पिता जोहत राम साहू 40 वर्ष ग्राम नवागांव थुहा के पास से नगदी रकम 2690 रु० नगद रूपये जप्त किया गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिरेझर एवं चौकी बिरेझर स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।