Uncategorized
प्रभारी आयुक्त पीसी सार्वा के नेतृत्व में निगम व पुलिस टीम ने किया यातायात व्यवस्थित
निगम प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से प्रभारी आयुक्त पीसी सार्वा के उपस्थिति में रोड पर बैठे अस्थाई व्यवसाय करने वाले फूटकर जिनके कारण यातायात बाधित हो रहा था उन्हें व्यवस्थापित किया गया एवं समझाईश दिया गया. यह कार्यवाही अंबेडकर चौक से लक्ष्मी निवास, से रामबाग, होते हुए विंध्यवासिनी मंदिर तक की गई.बता दे कि निगम प्रभारी आयुक्त श्री सार्वा के नेतृत्व में लगातार दीपावली त्यौहार को देखते हुए यातायात व आवागमन को व्यवस्थित बनाने प्रयास किये जा रहे हैं.