कॉलेज में समान्य कम्प्युटर ज्ञान स्पर्धा का आयोजन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। संत गुरू घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में विश्व कम्प्युटर साक्षरता दिवस के अवसर पर वाणिज्य विभाग के द्वारा सामान्य कम्प्युटर ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभाग के अध्यक्ष डॉ. एनके मेश्राम के द्वारा वर्तमान में कम्प्युटर के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रो. पवन कुमार ताम्रकार ने सभी छात्रों से कम्प्युटर सिखने एवं उसके व्यवहारिक प्रयोग तथा उससे जुड़े हुए महत्व को बताया। डिजिटल भारत के निर्माण में छात्रों की सहभागिता को लेकर प्रेरित किया। प्रो. रेणु पाटले व हिना चन्द्राकर ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये छात्रों के बीच सामान्य कम्प्युटर ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया। संस्था के प्राचार्य डॉ. डीके राठौर ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए वाणिज्य विभाग को शुभकामनाएॅ देते हुए कहा कि निश्चित ही ऐसे प्रयास से छात्रों के कैरियर निर्माण में सहायक होगा।