जिले में हुई हल्की बारिश से किसानों की बढ़ी चिंता, कुछ सोसायटियों में भींगी धान की बोरियां
चक्रवाती तूफान मिचौंग का जिले में पड़ रहा प्रभाव
धमतरी चक्रवाती तूफान मिचौंग का प्रभाव जिले में भी पड़ रहा है। जिसके चलते बीती रात्रि व आज सुबह हल्की वर्षा हुई। जिससे कई किसानों की खड़ी फसल प्रभावित हुई। वहीं सोसायटियों में भी कुछ स्थानों पर धान के बोरे भींगने की जानकारी मिल रही है।ज्ञात हो कि विगत सप्ताह भर से मौसम बदला हुआ है आसमान में बादल छाये हुए है। इसके अतिरिक्त मिंचौग तुफान उड़ीसा तट पर टकराने व चेन्नई पहुंचने पर लगातार वर्षा का असर प्रदेश में भी होने लगा है। धमतरी जिले भी अछूता नहीं रहा। बीती रात्रि कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हुई आज सुबह धमतरी में भी बारिश हुई। इसका सीधा असर किसानों के फसल पड़ेगा। कुछ किसानों ने बताया कि लेट वैरायटी के चलते उनका धान पककर खेतो में तैयार है ऐसे में बारिश से धान की बालियों में बीमारी व क्वालिटी खराब होने के साथ झडऩे का खतरा मंडरा रहा है। आने वाले कुछ दिनो भी बारिश की आंशका है ऐसे में उनकी चिंता बढ़ गई है। इसी प्रकार आज सुबह जिले के कई सोसायटियों में बारिश का असर नजर आया। कुछ स्थानों पर धान कुछ मात्रा में भींगे रहे। जबकि कुछ केन्द्रो में धान को ढकने पर्याप्त कैप कव्हर की व्यवस्था की गई थी। बता दे कि विगत कई दिनों से आसमान में बादल छाये हुए बारिश के आसार बन रहे है। ऐसे में पहले से ही सासयोटियो में कैपकव्हर लगाये गये है। बाउजूद इसके निचली कुछ बोरियां कई सोसायटियो में भींगने की जानकारी मिल रही है। जिससे नुकसान होगा।
तूफान का असर, बारिश व ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठंड
रात 8 बजे हल्की- बूंदाबादी शुरु हो गई। मंगलवार तथा बुधवार को बारिश होने की संभावना बढ़ गई है। मंगलवार को मिचौंग तूफान आंध्रप्रदेश के तट से टकरायेगा। मौसम विभाग द्वारा जारी तूफान के ट्रैक अनुसार दक्षिण तथा मध्य छग में इसको प्रभाव पड़ेगा। 5 एवं 6 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि आगामी दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। वहीं अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है। मंगलवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश के एक दो पैकेट में तेज हवा चलने तथा एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। बुधवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।