अजय चन्द्राकर की जीत पर भाजपाईयों ने मनाई खुशियां
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। धमतरी जिले में कुरूद विधानसभा एक ऐसी सीट रही, जिसके परिणाम पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी। मतणगना के पूर्व ऐसा कहा जाता रहा कि पूर्व मंत्री व मौजूदा विधायक अजय चन्द्राकर इस बार कांटे की टक्कर में फंस गए हैं। गिनती के बाद जब परिणाम स्ट्रांग रूम से बाहर आया तो जिले के शीर्ष भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली। अजय चन्द्राकर ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीद्वार तारिणी चन्द्राकर को कुल 8090 मतों से हराकर जीत दर्ज की। अजय चन्द्राकर के हैट्रिक जीत पर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों के भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया। कुरूद विकासखंड का घना आबादी वाला ग्राम परखंदा मे भी अजय चन्द्राकर ने जीत हासिल की। उनकी जीत पर भाजपा नेता मुरारी दास वैष्णव ने कहा कि श्री चन्द्राकर की वापसी तो तय ही थी और अब कुरूद विकास की निरंतर उचांई को छूते हुये एक अलग कीर्तीमान स्थापित करेगा। कुरूद व क्षेत्र में भाजपा की जीत पर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर भाजपा नेता नरेन्द्र साहू, गिरेन्द्र साहू, चैन साहू, लखन कश्यप, मोहित साहू, मयंक वैष्णव, सुरेन्द्र साहू, योगेश साहू, जित्तू दास, भुनेश्वर साहू, नूनकरण साहू, टीकाराम साहू, ननकुनिया निर्मल, खिलेन्द्र यादव, खिलेश साहू, खेमन निषाद, गोविन्द निषाद, मिलन निषाद, श्रवण, टिकू, तातू सांवत साहू, युगल साहू, पिन्टू निर्मल, मनीष साहू उपस्थित थे।