ईश्वर गौरी -गौरा की पूरी आस्था -श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ झूमते गाते निकली बारात
पार्षद मोटवानी शामिल होकर दी शुभकामनाएं
विजय, विकास,विजन को स्वीकारते पार्षद मोटवानी के सहजता,सरलता से प्रभावित हुए वार्डवासी
मतदाताओं के विश्वास को कायम रखने रहूंगा सदैव तत्पर -: विजय मोटवानी
धमतरी -: भगवान शंकर एवं माता पार्वती के शाश्वत रुप ईश्वर गौरी -गौरा आस्था -श्रद्धा और पूरी भक्ति भाव के साथ के झूमते गाते हुए जब लोगों के द्वारा उत्साह एवं उमंग के साथ बारात के रूप दीपावली पर में निकालने की परंपरा को आगे बढ़ाया गया तो उसमें शामिल होने के लिए प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पार्षद विजय मोटवानी अपनी सहभागिता प्रदान करने के लिए पहुंचे और अपनी श्रद्धा भक्ति को ना रोक पाते हुए सभी के आग्रह पर सिर में गौरा -गौरी विराज कर परंपरा को आगे बढ़ाया तो उपस्थित जनसमूह उनकी सहजता, सरलता से प्रभावित होकर आमापारा वार्ड में एक जनप्रतिनिधि के रूप में किए गए एक विजन के रूप में करोड़ों के विकास के स्वीकृत कार्यों को स्वीकार करते हुए सभी ने उनका धन्यवाद दिया।गौरतलब है कि लगभग एक करोड़ के कार्यों की स्वीकृति श्री मोटवानी द्वारा करवाया गया है चर्चा में उनके द्वारा बताया गया कि आमापारा वार्ड की जनता जिस आशा और विश्वास के साथ भारी बहुमत से जो एक तरफ जीत दिलाई थी उस पर खरा उतरने के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे वार्ड वासियों के सुख दुख में सहभागिता उनकी पहली प्राथमिकता है।