कांग्रेस जिलाध्यक्ष, निशक्त जन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष,महापौर सभापति उपस्थिति में हुआ सरदार वल्ल्भ भाई पटेल वार्ड में आंगनबाड़ी भवन का भूमि पूजन
धमतरी..नगर पालिक निगम धमतरी के स.व.भाई. पटेल वार्ड बठेना स्कूल के पीछे आंगनबाड़ी भवन (लागत राशि 9.73 लाख) का भूमि पूजन कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना,महापौर विजय देवांगन,निशक्त जन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी, लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष राजेश ठाकुर,वार्ड पार्षद लुकेश्वरी सुरेंद्र साहू,श्यामलाल नेताम,शहर कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा वार्ड के वरिष्ठ बिसाहीन यादव,अगमा यादव,बेनीमाधव पांडे के द्वारा किया गया।इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका सहित वार्ड वासियों को को बधाई देते हुए कहा कि आप अपना कार्य पूरी निष्ठा से करते हैं ,आप सब बच्चों में अच्छे गुणों की आधारशिला बनाते है तथा उन्हें कुपोषित होने से बचाते है इसलिए अपने कार्यों को और अच्छा से करें।महापौर विजय देवांगन ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य,पोषण और शिक्षा के लिए शासन लगातार कार्य कर रही है। इसके लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी भवन निर्माण से छोटे-छोटे बच्चे जिनका माता-पिता के बाद स्कूल ही दूसरा घर है उन्हें यहां अच्छी शिक्षा मिलेगी। आंगनबाड़ी भवन में छोटे-छोटे नन्हे बाल गोपाल अपने शैक्षणिक जीवन की शुरुआत कर पाएंगे व आंगनबाड़ी भवन का निश्चित ही ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। गर्भवती महिलाओं को भी काफी लाभ मिलेगा। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना से संचालित सभी सेवाएं आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से मिलेगी। उन्होंने कहा कि माताओं और बच्चों के बेहतर शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से योजनाएं संचालित की जा रही है। स्वास्थ्य परीक्षण सहित गर्भवती माताओं की देखरेख और काउंसलिंग कार्य आंगनबाड़ी के माध्यम से किया जाता है। सभी को जागरूक होकर इसका लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुपोषण मुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आए है.निशक्त जन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी ने उपस्थित जन को संबोधित करते हूए कहा की सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक बिना किसी भेदभाव के पहुंचाया जाएगा। शहर विकास के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र बनने गर्भवती महिलाओं व बच्चों को लाभ मिलेगा। महिलाओं का समय-समय पर टीकाकरण और छोटे बच्चों को एक छत के नीचे पढ़ने का अवसर मिलेगा। भूमि पूजन पश्चात वार्ड वासियों ने सभी उपस्थित अतिथियों सहित नगर निगम का का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर वार्ड इंजीनियर कमलेश ठाकुर,संतोष साहू,सेवक राम साहू,सोमेश्वर यादव,लताबाई नेताम,सरस्वती,धमिद्र बाई,बीरबल निषाद,सरल सिन्हा, रामनारायण,माधव यादव,कोमल साहू,तेजेंद्र साहू,रमेश्वरी यादव, रेखा साहू,क्षमा यादव,ठेकेदार नीरज सोनी महानदी कंट्रक्शन,सहित वार्डवासी उपस्थित थे।