खड़ादेव बाबा का वनांचल को आशीर्वाद है, जिससे क्षेत्र में विपदा नहीं आती : रंजना साहू
दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में निर्माण कार्य एक सपना था, जिसको विधायक रंजना साहू ने पूरा किया : श्यामा देवी
प्रकृति की गोद में विराजमान खड़ादेव बाबा की पूजा स्थल में बनेगा समुदायिक भवन, विधायक ने किया भूमिपूजन
धमतरी – धमतरी विधानसभा क्षेत्र का गांव घने जंगलों में घिरा ग्राम नया कोलियारी जहां प्रकृति की गोद में खड़ादेव बाबा विराजमान है, जो कि आसपास के 12 गांव का आराध्य हैं, पुरातन संस्कृति ऐतिहासिक कला को निखार रही खड़ादेव बाबा का मंदिर प्रांगण घने वन में है, आस्था का प्रतीक जहां प्रतिवर्ष नवरात्रि पर्व के अवसर पर ग्रामीणों के द्वारा विशेष पूजा अर्चना की जाती है, और मान्यता है कि बाबा के आशीर्वाद से आस-पास के गांव में किसी प्रकार की विपदा नहीं आती। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू अपने क्षेत्रीय दौरे के दरमियान नवरात्रि पर्व पर प्रतिवर्ष खड़ादेव बाबा के मंदिर पूजा अर्चना करने के लिए गई, स्थानीय निवासियों के द्वारा निरंतर मंदिर प्रांगण में समुदायिक भवन की मांग की जा रही थी, जिसको विधायक ने खड़ादेव बाबा का आशीर्वाद मानकर विधायक निधि से समुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दिए। जिसका भूमिपूजन समस्त ग्रामीण वरिष्ठजनों की उपस्थिति में विधायक ने सर्वप्रथम खड़ादेव बाबा की पूजा अर्चना करते हुए भूमिपूजन किया। उससे पूर्व अपनी बहुप्रतीक्षित मांग के पूर्ण होने पर ग्रामीणों में अत्यंत उत्साह रहा और विधायक के आगमन पर पुष्पमाला से स्वागत किए। स्वागत उद्बोधन में गांव के प्रमुख हेमलाल मरकाम ने गांव की जानकारी देते हुए खड़ादेव बाबा के इतिहास का वर्णन किए। विधायक ने कहा कि ग्राम वासियों के स्वागत सम्मान से अभिभूत हूं, खड़ादेव बाबा के आशीर्वाद से इस अंचल में किसी प्रकार की विपदा नहीं आती है और यह मेरा परम सौभाग्य है कि हमारे वनांचल क्षेत्र में विराजमान खड़ादेव बाबा के मंदिर प्रांगण में समुदायिक भवन निर्माण कार्य का सेवा करने का सौभाग्य मुझे मिला। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा देवी साहू ने कहा कि डुबान क्षेत्र के अनेक ग्राम वनों से आच्छादित है और इस दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में निर्माण कार्य होना एक सपना था जो क्षेत्रवासी देखते थे, किंतु नारी शक्ति की पहचान क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रंजना साहू विधानसभा के डुबान क्षेत्र में निरंतर दौरा करते हुए अनगिनत निर्माण कार्य कराएं जो सपने वनांचल निवासीयों का था उसको विधायक रंजना साहू ने पूरा किया। गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू ने कहा कि धमतरी विधानसभा की पावन धरा धर्म की धरा है जहां अनेक धार्मिक स्थान है, घने वन में विराजमान खड़ादेव बाबा ऐतिहासिक धरोहर है, जहां आस्था के दीप जलते हैं।इस अवसर पर पूर्व सरपंच जोहर सिंह साहू, मंडल उपाध्यक्ष अहमद अली, अनीश देवांगन मंडल उपाध्यक्ष, खूबलाल ध्रुव जिला पंचायत सदस्य, उमेंद्र सिन्हा युवा मोर्चा अध्यक्ष, उमेश मसीह अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष, अजय गडरिया आईटी सेल, आनंद मेश्राम मंत्री भोथली मंडल, मोहनराम कुंजाम, संतोष राम उपसरपंच, जयंतकुमार नेताम, हरिराम कुरेटी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।