स्वामी आत्मानंद देश का सर्वश्रेष्ठ शासकीय विधालय तारिणी
कुरूद।स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी एवं इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल चर्रा में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों को तिलक लगाकर मुँह मीठा कराकर स्वागत किया ।इस अवसर पर बच्चों को पाठ्यपुस्तक एवं छात्राओं को साइकिल वितरण करते हुए सभापति महोदया ने कहा कि प्रथम क्रम में जहाँ पहले स्वामी आत्मानंद विधालय के लिए ब्लाक स्तरीय विधालय प्रारंभ करने चयनित किया गया था,लेकिन शिक्षा के प्रति गंभीर हमारे प्रदेश के मुखिया ने हम जनप्रतिनिधियों कि मांग पर अनेक नए विधालय प्रारंभ करने का निर्णय लिया जिसमें प्रथम क्रम में चर्रा को शामिल किया गया, मेरे जिला पंचायत क्षेत्र में शामिल करने के लिए प्रदेश के मुखिया परम श्रद्धेय भुपेश बघेल जी और शिक्षा मंत्री डा.प्रेमसाय सिंह टेकाम के प्रति कृतज्ञ हुं, ह्रदय से आभार करती हुं! शासकीय विधालय कि स्थिती पुरे देश में निचले स्तर पर आ गयी थी हर राज्य में निजी विद्यालयों का बोलबाला है, छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहाँ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विधालय के प्रारंभ होने से निजी विद्यालयों कि दुकानदारी -व्यवसायीकरण बंद होने कि शुरुआत हो गयी है जो आगामी कुछ समय में पुरा बंद हो जाएगा! पढ़ाई का स्तर विधालय कि सुंदरता, साज-सज्जा विधार्थियो को आकर्षित कर रही है, गत वर्षों में जहाँ विधालय खाली-खाली हुआ करता था आज प्रवेश के लिए होड़ लगी है हर बच्चे सिर्फ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विधालय में अध्ययन करना चाहते हैं! आज सुंदरता,स्वचछता और उत्कृष्ट पढ़ाई के क्षेत्र में देश के सर्वश्रेष्ठ शासकीय विधालयों में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विधालय ही है! चर्रा स्वामी आत्मानंद विधालय के विधार्थी अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम शिक्षा में आगे चलकर पुरे देश में अव्वल श्रेणी में रहें यही प्रवेशोत्सव पर मेरी सभी बच्चों को शुभकामनाएँ है!इस अवसर पर ग्राम कि प्रथम नागरिक श्रीमती कमलेश्वरी ध्रुव,विधालय के प्राचार्य श्री…, साथ में वैभव चन्द्राकर, लेखराम साहु, चन्द्रप्रकाश देवांगन,कुलदीप गुरुपंच, उमेश कंडरा, पंचगण..सभी शिक्षकगण एवं पालकगण उपस्थित रहे!