हरमीत होरा ने किया राहुल गाँधी का आत्मीय स्वागत
राजीव मितान क्लब से जुडऩे युवाओं से की अपील
धमतरी। राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के महासम्मेलन के अवसर पर प्रदेश भर के युवा मितान क्लब के सदस्यों को संबोधित करने छत्तीसगढ़ पहुंचे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, सांसद राहुल गाँधी का नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष हरमित सिंह होरा ने स्वागत किया । श्री होरा ने कहा कि राहुल गाँधी के छत्तीसगढ़ आगमन के बाद युवाओं में जबर्दस्त उत्साह है। राजीव गाँधी युवा मितान क्लब योजना के शुभारंभ के बाद से लगातार किये रचनात्मक कार्यों से क्लब के सदस्यों ने प्रदेश में नई ऊर्जा का संचार किया है। उत्साही युवा शासन की योजनाओं में भागीदारी करने लोगों से अपील कर रहे हैं। उन्हें योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। वे लोगों की मदद कर रहे हैं। चाहे राशन कार्ड बनवाना हों, जाति प्रमाण पत्र बनवाना हो या आय प्रमाण पत्र, लोग सीधे क्लब के सदस्यों से संपर्क कर रहे हैं और उनका काम सहजता से हो रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवा ऊर्जा को छत्तीसगढ़ निर्माण में लगाने यह महती योजना आरंभ की है,अब तक प्रदेश में 13 हजार 242 राजीव युवा मितान क्लब गठित किये जा चुके हैं। अब तक 3 लाख 22 हजार 770 युवा इसमें सदस्य के रूप में शामिल हो चुके हैं। इसका उद्देश्य रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। इसके लिए हर तिमाही शासन द्वारा ऐसे क्लबों को खेल, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों के संचालन के लिए आर्थिक सहायता भी दिया जा रहा है. इन क्लबों की गतिविधियां किस बड़े पैमाने पर हो रही है। आंकड़ों से इस बात की जानकारी होती है। अब तक इन क्लबों द्वारा 2 लाख सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेल गतिविधि हो चुकी है। तालाबों की सफाई, इसमें श्रमदान के माध्यम से संजीवनी प्रदान करना ऐसा कार्य है जिसमें युवा मितान क्लब के सदस्य तो हिस्सा लेते ही हैं उनके जोश को देखते हुए अन्य नागरिक भी कार्य में सहभागिता कर देते हैं। प्रदेश में जो छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक हुए उनमें भी क्लब के सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा। लगभग 25 लाख लोगों ने इन खेलों में हिस्सा लिया है। श्री होरा ने राज्य के विकास मे महत्त्व पूर्ण सहभागिता दर्ज कराने के लिए इस महत्वकांक्षी से युवाओं को अधिक से अधिक जुडऩे कि अपील की है।