बजने लगी शहनाई, 4 महीने बाद शुरु हुई शादी सहित अन्य मंगल कार्य
शादियों के चलते बुक हो रहे होटल, धर्मशालाएं, गाडिय़ां, डीजे, धुमाल
चातुर्मास के चार माह भगवान श्री हरि के योग निद्रा में होने के कारण सभी मंगल कार्य रहे बंद
धमतरी। चार महीने बाद फिर से शादियों की गूंज सुनाई दे रही है। मंगल कार्य प्रारंभ हो चुके है। इससे व्यापार भी बढ़ रहा है।
बता दे कि चातुर्मास के चार महीने तक हिन्दु धर्म के अनुसार भगवान श्री हरि योग निद्रा में रहते है। इस दौरान किसी भी प्रकार के मंगल कार्य पर पूर्णत: विराम रहता है। कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष पर प्रबोधनी एकादशी के दिन जिसे देवउठनी एकादशी भी कहा जाता है भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते है। उसके बाद पुन: मंगल कार्य प्रारंभ होते है।
मंगल कार्यो का शुभ लगन प्रारंभ होने से विवाह सहित अन्य मंगल कार्य शुरु हो गये है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में शहनाईयां बजने लगी है। शादियां होने लगी है। दरअसल पिछले कुछ सालों में सिर्फ गर्मियों में शादियां करने का ट्रेंड बदला है। लोग अब बेहतर मौसम चीजो की उपलब्धता और समय को ध्यान में रखते हुए सर्द मौसम में भी शादी को तवज्जो देते है। इसलिए नवम्बर से लेकर फरवरी तक भी बड़ी संख्या में शादियां होती है।
बता दे कि शादी को लोग एक बड़े उत्सव के रुप में मनाते है। इसलिए कई दिनों का वृहद आयोजन होता है। सैकड़ो लोग सम्मिलित होते है। इसलिए वृहद स्तर पर तैयारियां भी होती है। शादी हेतु लोग महीनो पहले से ही तैयारियां शुरु कर देते है। धर्मशाला होटल, भवन की बुकिंग पहले से हो चुकी है। बारात हेतु गाडिय़ां भी एडवांश बुकिंग पर चलती है। फोटो वीडियोंग्राफी, डीजे, धुमाल, केटरिंग, किराया भंडार, लाईटिंग, स्पेशल इफेक्ट आदि की भी बुकिंग हो रही है। लोग पहले से ही सब बुक कर बाद के सब झंझट से मुक्त रहना चाहते है। हालांकि अभी शादियां कम हो रही है लेकिन दिसम्बर में ज्यादा शादियां बताई जा रही है। इसके अतिरिक्त नये साल में भी शादी के कई शुभ लग्न है। जिनमें जमकर शादियां होगी।