भखारा में 4 करोड़ रुपये के 21 विकास कार्यों का विधायक अजय चंद्राकर कल करेंगे लोकार्पण व भूमिपूजन
कुरुद । कुरुद विधायक अजय चंद्राकर के आतिथ्य में 23 नवम्बर शनिवार को नगर पंचायत भखारा में लगभग 4 करोड़ रुपये के 21 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया जाएगा जिसमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भखारा में विभिन्न कार्य, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य निर्मलकर पारा में, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य परिक्षेत्री साहू पारा में, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक सौंदर्याकरण, अटल चौक के पास हाई स्कूल वॉल डिजाइन कार्य, शेड निर्माण कार्य गौठान वार्ड में, शेड निर्माण कार्य मुक्तिधाम में, शेड निर्माण कार्य यादव पारा में, शवदाह शेड निर्माण कार्य मुक्तिधाम, शेड निर्माण कार्य ठाकुरदेव के पास, शेड निर्माण कार्य निषाद पारा सामुदायिक भवन, शेड निर्माण कार्य यादव पारा सामुदायिक भवन के पास, शेड निर्माण कार्य नगर पंचायत कार्यालय, ब्राम्हण सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 10 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, अटल परिसर निर्माण कार्य नया बस स्टैण्ड के पास, 200 किली क्षमता 18 मीटर स्टेज आरसीसी इलेवेटेज सर्विस रिजरवायर्स निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 14, वार्ड क्रमांक 7 सामुदायिक शौचालय के पास 200 किली क्षमता 18 मीटर स्टेज आरसीसी इलेवेटेज सर्विस रिजरवायर्स निर्माण कार्य, पाईप लाईन विस्तार कार्य कोलियारी नाला पंप हाउस से सुलभ शौचालय वार्ड क्र. 7 तक, 16 मीटर. हाई मास्ट लाईट स्थापना कार्य का लोकार्पण व भूमिपूजन होगा। उक्त जानकारी नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि रामगोपाल देवांगन ने दी।