यूथ हॉस्टल धमतरी ने किया दिवाली मिलन का आयोजन
मनोरंजन गेम्स का हुआ आयोजन, किया गया सम्मान
धमतरी। 19 नवंबर 2024 को यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की धमतरी इकाई का दिवाली मिलन समारोह साहेब रेस्टोरेंट में मनाया गया। कार्यक्रम में लगभग 70 सदस्यों ने भाग लिया। स्वल्पाहार के साथ मनोरंजन गेम्स के साथ यह दिवाली सम्मेलन मनाया गया। चेयरमेन योगेश गुप्ता ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए आगामी चुनाव की जानकारी दी। सचिव कुशल चोपड़ा ने विगत 1 वर्षों में हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी। काजल मुंजवानी और दीपमाला साहू द्वारा विभिन्न मनोरंजक गेम्स कराए गए जिसका सभी सदस्यों ने भरपूर आनंद उठाया। एकता सिंह,लक्ष्मी देवांगन अशोक देवांगन,साहिर हुसैन, गोपाल ताम्रकार आदि ने सुंदर गायन प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय देश भक्ति गीत प्रतियोगिता में धमतरी यूनिट को तीसरा स्थान दिलाने के लिए लक्ष्मी देवांगन और पूजा साहू का सम्मान किया गया। वैदिक सोनकर और मंजू चंद्राकर का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य डॉ अनंत दीक्षित,अमरनाथ गुप्ता पीसी चौधरी,हरमिंदर छाबड़ा घनश्याम सोनी,रमेश देव,मनीष चंद्राकर,रमेश जैन,मोहन सुखरामणि नीरज शुक्ला,सुबोध महावर,वेंकटेश साहू,धनंजय सोनकर,गोपाल साहू,दीपमाला साहू,नवीन साहू,भव्य महावर,वैदिक सोनकर,काजल मुंजवानी,कैलाश कुकरेजा,डॉ अमर सिंह साहू,शकुंतला साहू बीरबल दहाड़े,पूजा साहू पुखराज साहू,संजय चंद्राकर दक्षिणेंद्र गिरी,लक्ष्मीकांत द्विवेदी महेंद्र चंद्राकर,रोहिताश मिश्रा,डॉ माझी अनंत,बिंदु तारक,अभिषेक तारक,खुशबू तारक,मनीष पटवा,डॉक्टर शक्ति वर्मा,डॉ प्रीति वर्मा, शगुन पटेल,मनोज लखवानी, ,किरण कुमार साहू,देवेंद्र नंदा, यशपाल धामेचा,हर्ष साहू, राजकुमारी साहू,नंदिनी सोनकर, वैष्णवी गुप्ता,राहुल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।