फिल्टर प्लांट सफाई के कारण बुधवार शाम जल आपूर्ति रहेगी बाधित
धमतरी। नगर निगम ने जानकारी दी है कि धमतरी शहर के फिल्टर प्लांट की सफाई का कार्य 11 दिसंबर बुधवार को किया जाएगा। इस वजह से शहर की जल आपूर्ति कल शाम से अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। सफाई प्रक्रिया को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। नगर निगम की जल अधीक्षक प्रकृति जगताप अपने ने नागरिकों को इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि यह सफाई अभियान जल आपूर्ति प्रणाली को दुरुस्त और पानी की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। सफाई कार्य की समाप्ति के बाद जल आपूर्ति को तुरंत बहाल कर दिया जाएगा। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण कर लें, ताकि इस दौरान उन्हें कोई परेशानी न हो। जल्द से जल्द काम पूरा करने और सामान्य जल आपूर्ति बहाल करने के लिए नगर निगम ने तैयारी पूर्ण की हुई है। इस प्रक्रिया के दौरान नागरिकों से संयम और समर्थन की अपेक्षा की जा रही है।