जिला संयोजक डॉ बीथिका विश्वास के नेतृत्व में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बहनो ने जवानो को बाँधी राखी
रक्षाबंधन का पर्व जवानों के संग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टीम के द्वारा रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाने सरहदों एवं नक्सलाइड एरिया पर तैनात बीर जवानों की कलाई कही सुनी न रह जाए इस भावना को लेकर सिहावा स्थित बेस कैंप में जाकर उन जवानों को राखी बांधी जो अपनों से दूर बहुत दूर बीहड़ जंगल में रहकर हमारी एवं भारत मां की रक्षा करते हैं हर किसी की किस्मत में भाईदूज एवं राखी में घर जाने का सौभाग्य नहीं होता इसलिए उन्हें एक पारिवारिक माहौल देकर ताकि उन्हें यह ना लगे कि हम अपनों से दूर है जब जवान देश प्रेम की गानों में थिरक उठे उनके चेहरे की चमक देखकर लग रहा था कि सच में वो अपने परिवार के साथ है। हम सब बहनों ने शपथ भी लिए कि जिस प्रकार जवान हमारी रक्षा करते हैं हम ईश्वर से उनकी रक्षा की कामना हर बहन करेंगे जवानों ने हम सब से वादा भी लिया कि आप लोग प्रतिवर्ष इसी भांति हमें राखी बांधने आया करेंगी सचमुच में अविस्मरणीय था पल ।राखी बांधने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक डॉक्टर बीथिका विश्वास हेमलता यादव दमयंती साहू जागेश्वरी साहू रितिका यादव सीमा चौबे गायत्री सोनी पूर्णिमा बनपेला धनेश्वरी साहू लता सोनी गायत्री सोनी शीला सोनी ज्योति साहू रुपा नागदेव डाली सोनी ओषी विश्वास उर्मिला साहू प्रेमा साहू अंजलि साहू रानी डागा मिलापा साहू ममता रजक गौरी शर्मा रेखा माचल सुनीता वर्मा विनीता कुमुद इंद्राणी तुलेश्वरी पार्वती दिव्या रितु कामिनी अंजली सिन्हा कुंती सिंह उपस्थित रहे.