5 दिनों की बारिश से कई वार्डो में जल भराव, स्टेशनपारा के 40 देवार परिवारों को पुरानी मंडी में किया गया शिफ्ट
कई स्कूलों में भरा पानी, पढ़ाई हो रही प्रभावित, हर साल बारिश के मौसम में उत्पन्न होती है समस्या
धमतरी । जिले में विगत 5 दिनों से से बारिश हो रही है। जिससे जिला पानी-पानी हो गया है। नदी नालों, खेत-खलिहानों के साथ ही शहर भी उफनने लगा है। शहर के कई वार्डो में जल भराव की स्थिति निर्मित हुई। जिससे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगातार बारिश से स्टेशनपारा में कई स्थानों पर जल भराव हो गया। जिससे अस्थाई झोपड़ी बनाकर रहने वाले देवार परिवारों पर बारिश आफत बनकर टूटी। झोपडिय़ो में पानी घुसा सामान पानी में तैरने लगे ऐसे में बुजुर्ग एवं बच्चों की परेशानी काफी बढ़ गई। आनन-फानन में निगम द्वारा प्रभावित लोगो को राहत दिलाने पुरानी कृषि उपज मंडी में ठहराया गया। जहां उनके भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई। इसी प्रकार शहर के कई वार्डो वार्डो में जल भराव हुआ। गोकुलपुर बठेना, मुजगहन, सोरिद, आमापारा, जालमपुर आदि स्थानों में 5 दिनों की बारिश में कई बार पानी लेवल बढ़ा। हालांकि कुछ वार्डो में बारिश थमने के कुछ घंटे पश्चात पानी उतर गया लेकिन कई स्थानों में अभी भी जल भराव के कारण लोगो की परेशानी कम नहीं हो रही है।
स्कूलो में पानी भरने से की गई छुट्टी
ग्राम कलारतराई प्राथमिक व माध्यमिक शाला में दो से ढाई फीट तक पानी परिसर में भरा रहा। स्कूल में भी पानी कक्षाओं में घुसा जिसके चलते बच्चों को आवागमन में परेशानी हुई। नाराज पालको में स्कूलो में ताला जड़ा। वहीं मुजगहन व सोरिद स्कूल सहित कई स्कूलों का मैदान तालाब में तब्दील हो गया। इससे बच्चें स्कूल तक नहीं पहुंच पाए और स्कूलो में छुट्टियां भी करनी पड़ी।
घरो में घूसे जहरीले जीव, बढ़ा खतरा
लगातार बारिश से सभी जगह जल भराव की स्थिति बनी। जिसके चलते जहरीले जीव भी घरो दुकानों में घूसने लगे। जिससे लोग परेशान रहे। कुछ लोगों द्वारा घरो के आसपास सांप देखने के चलते रात भी सो नहीं पाये। जबकि अन्य जहरीले जीव भी घरो में घुसे जिससे जान का खतरा बना रहा। निगम द्वारा जल भराव क्षेत्रो में कच्ची नाली बनाकर व मोटर पम्प के माध्यम निकासी का प्रयास किया जाता रहा।
जिले में अब तक 555 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में एक जून से अब तक 555.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी तहसील में 533.1 मि.मी., कुरूद तहसील में 457. मि.मी., मगरलोड में 433 मि.मी., नगरी तहसील में 746.1 मि.मी., भखारा में 437.2 मि.मी., कुकरेल तहसील में 584.2 मि.मी. और बेलरगांव तहसील में 698.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले में आज की औसत वर्षा 24.3 मि.मी. दर्ज की गई है। इसमें धमतरी तहसील में 27.8 मि.मी., कुरूद तहसील में 38.5 मि.मी., मगरलोड में 22.7 मि.मी., नगरी में 23.9 मि.मी., भखारा में 28.4 मि.मी., कुकरेल तहसील में 23 मि.मी. और बेलरगांव तहसील में 5.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।