Uncategorized
प्राचीन गुरुकुल परंपरा व भारतीय संस्कृति की है विशेष महत्ता – बीईओ अमित तिवारी
सेजेस बठेना में मनाया गया गुरू पूर्णिमा पर्व
धमतरी। स्वामी आत्मानंद अन्तर्गत मेहतरुराम धीवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नीरज नाहर (पूर्व विधायक प्रतिनिधि) ने गुरु पूर्णिमा पर गुरुजनों को तिलक लगाकर सम्मान कर भेंट अर्पित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा भी शिक्षको का तिलक लगाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी अमित तिवारी ने प्राचीन गुरुकुल परंपरा व भारतीय संस्कृति की महत्ता को बताते हुए सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए गुरु की महत्ता बताई। मंच संचालन कक्षा बारहवीं की छात्रा फाल्गुनी साहू व हर्ष कुमार साहू ने किया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य सहित सभी शिक्षकीय स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।