त्रिकुटी धाम में चला स्वच्छता अभियान, सांसद चुन्नीलाल साहू हुए शामिल
भखारा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर राम मंदिर प्रतिस्थापना के पूर्व पूरे देश में स्वच्छता अभियान स्थानीय क्षेत्र में भी विभिन्न मंदिरों में किया जा रहा है । इसी कड़ी में महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू ने सिहाद देवरी कोसमर्रा के त्रिकोण में स्थित त्रिकुटी धाम मंदिर में हाथ में झाड़ू लेकर सभी वर्गों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया ।
साथ ही मेला स्थल के मंदिर और नागरची समाज के बूढ़ा देव मंदिर के दर्शन कर अंचलवासियों के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की प्रार्थना की।सांसद ने स्वच्छता का महत्व आम जीवन में बताते हुए राम जी की आराधना कर सबको मंदिर में रामलला स्थापना की शुभकामनाएं दीं। स्वच्छता अभियान की इस कड़ी में मंदिरों के पुजारी गण के अलावा छत्रपाल बैस,हरख जैन पप्पू, हरिश्चंद्र बैस,कोमल ध्रुव सरपंच गण ,सिंधु अजय बैस, दूलेश्वर साहू ,विष्णु साहू, हरीश साहू, रामकृष्ण नेताम, जितेंद्र साहू, गुलजारी बैस, धनुष देवांगन, गोविंदा देवांगन, ललित मनहरे, प्रवीर नेताम, युगेश धीवर,डुमेंद्र गंभेल, छोटू माल, सनी बैस , ईश्वर साहू पार्षद गण आदि सहित नागरिक गण उपस्थित थे।