शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार ग्रहण कर बने कामयाब इंसान- हाशमी
नवागांव वार्ड के माध्यमिक शाला में प्रवेशोत्सव मनाया गया
धमतरी. नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 का शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम माध्यमिक शाला नवागांव वार्ड में पार्षद एवं नगर निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी के मुख्य अतिथि में मनाया गया। शाला प्रबंधन एवम विकास समिति, पालको की उपस्थिति में संकुल समन्यवयक संकुल केंद्र बठेना श्री सिन्हा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ । इस अवसर पर कक्षा छठवीं में नव प्रवेशी बच्चों का गुलाल लगाकर स्वागत करके गणवेश एवम पाठ्य पुस्तक वितरण मुख्य अतिथियों के करकमलों से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अवैश हाशमी के द्वारा अपने उद्बोधन में कहे कि अच्छा और कामयाब इंसान बनने के लिए शिक्षा और अच्छे संस्कार हासिल करना बेहद जरूरी है। आप सभी बच्चे स्कूल में नियमित आए, मन लगाकर अच्छी पढ़ाई करे। होमवर्क को भी घर जाकर पूरा करे। मां बाप का भी अच्छा ख्याल रखे, उनके दिए गए संस्कार को ग्रहण कर अच्छा नेक कामयाब और काबिल इंसान बने। हमारी दुआ आपके साथ है, आप लोगों के लिए अच्छी शिक्षा के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं, जिसका परिणाम है हमारे घर के बाजू के तीन कमरा में कक्षा लगता था, हमने हमारे वार्ड के बच्चे के लिए अच्छी शिक्षा और अच्छा माहौल में पढ़ाई करे करके हमने पटवारी के चक्कर लगाकर जगह चयन कर प्रायमरी स्कूल भवन उसके बाद माध्यमिक शाला भवन निर्माण और भारत ग्राउंड खेल मैदान के लिए जगह की व्यवस्था कर समतलीकरण करवाए और हमारे वार्ड के लगभग चालीस प्रतिशत बच्चे आठवी के बाद पढ़ाई छोड़ देते थे लगातार प्रयास कर हाई स्कूल के लिए भव्य भवन स्वीकृत करवाए जिसका निर्माण कार्य जारी है। बहुत जल्द बच्चों को हाई स्कूल की पढ़ाई शुरू हो जाएगी, जिससे आसपास वार्ड के बच्चों को भी पढ़ाई करने और खेलने की अच्छी सुविधा मिलेगी। आप सब आकर शाला प्रवेश उत्सव को यादगार बनाए उसके लिए आप सबका शुक्रिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सिन्हा ने कहा कि बच्चों को प्रति दिवस विद्यालय आने हेतु प्रेरित करते हुए वर्तमान संदर्भ में शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डाला गया। मध्यान्ह भोजन के समय न्यौता भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती शबनम बानो, पालक समिति से अजमेरी बेगम ममता नवरंग विद्यालय के प्रधानपाठक खुमान सिंह ठाकुर, शिक्षक शिखा श्रीवास्तव श्रीमती मीनाक्षी वर्मा एवं कमल किशोर साहू उपस्थित थे।