7 जुलाई को निकाली जाएगी महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा, तैयारियां प्रारंभ
2 से 5 जुलाई तक होगा औषधि काढ़ा का वितरण, 6 जुलाई को महाप्रभु की प्राण प्रतिष्ठा
धमतरी। धमतरी में महाप्रभु जगन्नाथ की यात्रा धूमधाम से निकाली जाती है। जिसकी तैयारी को लेकर जगदीश मंदिर ट्रस्ट जुटा हुआ है। धमतरी शहर के प्राचीन जगदीश मंदिर से निरंतर 106 वर्षो से महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है। जिसे देखने लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है। इस साल रथयात्रा महापर्व पर 7 जुलाई को रथयात्रा निकलेगी, जो जगदीश मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए राष्ट्रीय गौशाला स्थित जनकपुरी पहुंचकर सम्पन्न होगी। महाप्रभु का स्नान कार्यक्रम 29 जून को सुबह 10.30 बजे से होगा और महाप्रभु को अर्पण की जाने वाली औषधि काढ़ा का वितरण 2 जुलाई से 5 जुलाई तक प्रतिदिन सुबह 7.30 बजे से होगा। इसके बाद 6 जुलाई को सुबह 9.30 बजे से महाप्रभु की प्राण प्रतिष्ठा पूजन एवं हवन कार्यक्रम होगा। 7 जुलाई को रथयात्रा निकलेगी और 19 जुलाई को जनकपुरी से रथयात्रा की वापसी होगी। रथयात्रा की तैयारी को लेकर जगदीश मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष किरण कुमार गांधी, उपाध्यक्ष सत्यनारायण राठी, सचिव प्रकाश गांधी, सहसचिव मोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लखमशी भानुशाली, ट्रस्टी श्यामसुंदर अग्रवाल, डा. हीरा महावर, श्याम अग्रवाल, हर्षद मेहता, गोपाल शर्मा, लक्ष्मीचंद बाहेती, अजय अग्रवाल, बिपिन पटेल, मदनमोहन खंडेलवाल, बिहारीलाल अग्रवाल, दयाराम अग्रवाल, लेखूभाई भानुशाली, रमेश लाट, भरत सोनी, अनिल मित्तल, बालकृष्ण महराज, आमंत्रित सदस्य विनोद अग्रवाल एवं रविकांत अग्रवाल आदि जुटे हुए है।