मोदी का संकल्प,एक करोड़ घरों में सोलर पैनल योजना का स्वागत-उमेश साहू
धमतरी :- कल 22 जनवरी 2023 का दिन सिर्फ भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए अद्वितीय सामाजिक समरसता का दिन था। जब भगवान प्रभु श्री रामचंद्र जी के विग्रहरूप की प्राण प्रतिष्ठा उसके जन्म भूमि अयोध्या में हुई। आज पूरी दुनिया भगवान श्री राम के हर एक संदेशों को विश्व शांति की स्थापना के लिए, पर्यावरण की रक्षा के लिए ,एक अच्छे पारिवारिक व्यवस्था के लिए, एक कुशल संगठक समाज के निर्माण के लिए ऐसे अनेक रचनात्मक कार्यों में प्रभु श्री रामचंद्र के संदेशों को आम जनमानस तक पहुंचाया जाता है। श्री रामचंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य अतिथि रहे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह अयोध्या से वापस लौटते ही भारत के एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाकर घरों को रोशन करने का संकल्प लिया है।
इसके पहले भी ऐसे कई योजनाएं बनाकर पूरे देश में एक अलग कीर्तिमान बनाया है।जैसे पूरे भारत के भीतर आवासहीन परिवारों को छतयुक्त घर देना ,सभी के घरों में बिजली पहुंचाना पानी पहुंचाना ,दुरांचल में बसे लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था देना ,भूख से कोई ना मारे इसके लिए अनाज की व्यवस्था करना ऐसे तमाम योजनाओं के माध्यम से अपनी कर्तव्य का पालन कर रहे हैं। निश्चित रूप से भारत के एक करोड़ घरों में सोलर पैनल से बिजली जलने से पर्यावरण संतुलन के दिशा में भी एक महत्वपूर्ण काम होगा। इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के तमाम लोगों को मिलेगा इसके लिए उमेश साहू लोकसभा महासमुंद क्षेत्र के जिला सांसद प्रतिनिधि और भाजपा गंगरेल मंडल के अध्यक्ष होने के नाते सभी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बधाई प्रेषित किए हैं।