किले के प्राचीन राम मंदिर में सामुदायिक भवन का महापौर व मंदिर सदस्यों द्वारा किया गया लोकार्पण
धमतरी- पोस्ट आफिस वार्ड स्थित प्राचीन राम मंदिर के पास सामुदायिक भवन की मांग वार्डवासी एवं ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा किया गया था जिसको महापौर द्वारा सहज स्वीकार करते हुए अपनी निधि से बनाने की घोषणा किया गया था जिसका निर्माण संपन्न होने के पश्चात आज विधिवत लोकार्पण महापौर विजय देवांगन एवं ट्रस्ट की सदस्य द्वारा किया गया.
इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने कहा कि मेरा सौभाग्य आज अयोध्या के श्री रामचंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा के समय किले के प्राचीन राम मंदिर में पूजा पाठ व लोकार्पण का अवसर प्राप्त हुआ महापौर ने आगे कहा कि प्राचीन राम मंदिर का जीर्णोद्वार का कार्य चल रहा है जिसमें शहर के नागरिकों से निर्माण कार्य में सहयोग की अपील करते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया गया.इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश पांडे, केंद्र कुमार पेंदरिया, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा,मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ न्यासी जानकी प्रसाद शर्मा,डां. एन पी गुप्ता,अध्यक्ष दिग्विजय कृदत,सुदर्शन गुप्ता,सुरुज तिवारी,अशोक पावर,विक्रांत शर्मा,विनीत गुप्ता,राजेंद्र श्रोती, भूरा ग्वाल,प्रदीप गुप्ता,नितिन गुप्ता,संतोष सोनी,आशुतोष खरे,अभिमन्यु सिन्हा,नितीन गुप्ता सहित गणमान्य नागरिक अधिक संख्या मे उपस्थित थे।