4 गौवंश तस्करो को मगरलोड पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक प्रयुक्त पिकअप वाहन सहित 06 बछड़े जप्त
धमतरी दिनांक 28.09 के शाम करीबन 6: बजे टाटा पिकअप क्र० सीजी 5 सी 0204 में 6 बछड़ो को ठूस कर बिना किसी दाना पानी के भरकर ले जा रहे थे, जिसे रोक कर पूछने पर गोल मोल जवाब देने पर थाना मगरलोड को सूचना देकर गाड़ी को थाना लाया गया, पिकअप का हीरो स्पेलण्डर क० सीजी 05 वी 6416 मे मनोज साहू एंव दसमत पटेल द्वारा पायलेटिंग करते हुये ले जाया जा रहा था जिसके पीछे पीछे पिकअप में यशवंत दिवान एवं हेमंत पटेल पीअप में बैठकर बछड़ा को ले जा रहे थे, हेमंत पटेल द्वारा गाड़ी चलाकर बछडा को कत्लखाना ले जा रहे थे। प्रार्थी रवि साहू पिता गौतम साहू की लिखित आवेदन पर मामला अपराध धारा 4.6.10 पशु परिरीक्षण अधिनियम 1951 का पाये जाने से आरोपीगण के विरूद्ध थाना मगरलोड में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त वाहन में 6 नग बछड़ा का परिवहन करने के संबंध में कोई वैध दस्वोज का मांग करने पर कोई वैध दस्तावेज नही होने से उक्त 6 नग बछड़ा एंव घटना में प्रयुक्त वाहनों को जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया है।पकडे गए आरोपियों में मनोज साहू पिता पदुम साहू 40 वर्ष इंगरा जिला नवरंगपुर उड़ीसा,दशमथ पटेल पिता पतिराम पटेल 40 वर्ष इंगरा जिला नवरंगपुर उड़ीसा,यशवंत दीवान पिता कनहई राम 35 वर्ष आमाचानी थाना मगरलोड, हेमंत कुमार पटेल पिता सिताराम पटेल 48 वर्ष परसवानी थाना मगरलोड का कृत्य अपराध धारा 4,6,10 पशु परिरीक्षण अधिनियम 1951 का पाये जाने से आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।