वेयर हाउस में चावल जमा करने लग रही ट्रको की कतार, यातायात हो रहा प्रभावित
धमतरी। जिले में समर्थन मूल्य पर शासन द्वारा 1 नवम्बर से लगातार धान खरीदी की जा रही है। जिसके पश्चात केन्द्रो से ही कस्टम मीलिंग के लिए पंजीकृत राईस मिलरों द्वारा धान का उठाव किया जा रहा है। मीलिंग के पश्चात चावल को नागरिक आपूर्ति निगम व भारतीय खाद्य निगम में जमा कराया जा रहा है। विगत कुछ दिनों से रायपुर रोड स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के रायपुर रोड स्थित वेयर हाउस में चावल जमा करने ट्रको की कतार लग रही है। आज सुबह से पावर हाउस के पास ट्रक कतारबद्ध होकर चावल जमा कराने अपनी बारी का इंतजार करते रहे। बता दे कि चावल देने के पूर्व ट्रक का कांटा कराया जाता है। इसके पश्चात ट्रक वेयर हाऊस के भीतर अनलोड होता है। चूंकि रायुपर रोड शहर का सबसे व्यस्त मार्ग है इसलिए सुबह से इस मार्ग में यातायात का दबाव बना रहता है। ऐसे में मार्ग के एक ओर ट्रको की कतार से यातायात प्रभावित होता है। और दुर्घटना की आंशका बनी रहती है।